उपेन्द्रकुमार, महुली, सोनभद्र
दिनांक:01 April 2022:
महुली सोनभद्र थाना से महज कुछ दुरी से चार दिन पहले सुर्य सेन गुप्ता की चोरी गई बलोरो का कुछ अता पता नहीं चल रहा है। लोगों को इंतजार है कि इस बड़ी चोरी का खुलासा कब होता है। लोगों को चोरी का भय बना रहता है। वही 11 फरवरी को भी कोन बस स्टैंड से टिंकू गुप्ता की बोलोरो की दरवाजा की लॉक तोड़ गाड़ी लेजाने का प्रयास किया गया था लेकिन सयोग था कि गाड़ी में मास्टर चाभी (बनाई हुई)गाड़ी के लॉक में टूट गयी और चोरों का प्रयास कामयाव नही हुआ जिससे उसकी गाड़ी चोरी नहीं हो पाई।
ग्रामीणों के माने तो अगर पुलिस उसी समय से चोरी का प्रयास कर रहे चोरो की तलाश सरगर्मी से करतीं तो सायद यह चोरी नहीं होती पूलिस की लापरवाही के कारण चोरो का हौसला बुलंद नजर आ रही है। एक तरफ योगी सरकार क्राईम पर एक्शन में नजर आ रहे हैं। प्रदेश में छोटी सी भी घटनाओं पर जिम्मेदार अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई होती नजर आ रही है योगी सरकार का नारा है अपराधी सुधर जाएं नहीं तो उन्हें सुधारना भी आता है। वही पुलिस प्रशासन जिम्मेदार निभाने में नाकाम साबित हो रही है। वही दो साल पूर्व भी कोन थाना क्षेत्र के रामगढ से एक बोलोरो चोरी हुई थी जिसका पता आज तक नही चल सका वही इस घटना से क्षेत्र के रहवासियों में दहशत का मौहोल व्याप्त है।
थाना प्रभारी रमेश कुमार यादव ने बताया कि छान बीन चल रहा है अभी कोई सुराग नहीं मिला है।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #mahuli #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad