उपेन्द्रकुमार, दुद्धी, सोनभद्र
दिनांक:01 April 2022:
झारखंड बॉर्डर पर स्थित थाना क्षेत्र के अंतर्गत हनुमान मंदिर के परिसर में बीती शांम लगभग 8:00 बजे श्री राम नवमी सेवा समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव के नेतृत्व में एक बैठक आहूत की गई।
बैठक में आगामी रामनवमी पर्व को पूर्व की भांति धूमधाम से मनाए जाने पर चर्चा की गई मौके पर मौजूद पूर्व अध्यक्ष उज्जवल केसरी ने मौजूद लोगों को से कहा कि पूर्व की भांति राम नवमी का पर्व में रांची रिंवा राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ बनी नालियों से सटा झंडे को जगह जगह पाइप के माध्यम से लगभग 2 किलोमीटर तक लगाया जाता रहा है। जिसे लगवाया जाएगा तथा नवमी के दिन निकलने वाले ग्रामीण क्षेत्र से महावीरी झंडा मां काली मंदिर पर पूजन अर्चन के पश्चात सलैयाडिह ग्राम पंचायत के कोन मोड चौराहा, बैंक रोड, सुभाष तिराहा, मुड़ीसेमर तिराहा, हलवाई चौक होते हुए हनुमान मंदिर तक ध्वनि विस्तारक यंत्र के मधुर भक्ति गीतों से गुंजती रहेगी।
तत्पश्चात हनुमान मंदिर से वापसी के दौरान भव्य श्री राम जी की झांकी से सजी रथ यात्रा हलवाई गली, वीआईप गली, रामलीला ग्राउंड, शाहू चौक, सब्जी मंडी, बैंक रोड होते हुए मां काली मंदिर के प्रांगण पर समाप्त होगी यात्रा भ्रमण के दौरान स्थानीय कलाकारों के द्वारा लाठी डंडे का भरपूर प्रदर्शन भी किया जाएगा। तथा दूरदराज से आए हुए कलाकारों के द्वारा जगह जगह पर भव्य झांकी की भी व्यवस्था की गई है। इस बैठक में कोषाध्यक्ष हर्षित प्रकाश, भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार केसरी, प्रधान प्रतिनिधि संजय कुमार गुप्ता, राकेश एडवोकेट, अमरेश केसरी, विजय हलवाई, रामचंद्र जायसवाल, हनुमान मंदिर के प्रबंधक आनंद कुमार दुबे, दीपक गुप्ता, लव कुश चंद्रवंशी, अजय गुप्ता, ओम प्रकाश रावत व लाठी-डंडे के प्रशिक्षण देने वाले राजेंद्र गुप्ता. संजय शर्मा मौजूद थे।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #hanumanmandir #ramnavami #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad