उपेन्द्रकुमार, दुद्धी, सोनभद्र
दिनांक:02 April 2022:
20 प्रतिशत लाभार्थियों को सरकार द्वारा शौचालय दिए जाने का नही हैं पता, कागज पर दिखा दिए पूर्ण
फुलवार में शौचालय का लाखो रुपये का किया गमन जिससे ग्रामीण खुले में शौच करने को हैं मजबूर
सरकार को बदनाम करके आखिर अधिकारी क्यो खाते हैं गरीबो का पैसा
विंढमगंज/सोनभद्र| दुद्धी ब्लॉक के फुलवार के दर्जन भर ग्रामीणों ने गांव में 80 % तक शौचालय अपूर्ण होने का आरोप लागया है ,ग्रामीणों का कहना है कि गांव के सेक्रेटरी रहे यशवन्त कुमार गौतम ने अपने रिश्तेदारों से शौचालय का आधा- अधूरा निर्माण कराकर कर कई लाख रुपये का घोटाला किया है।
ग्रामीणों ने प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच हेतु शिकायत किया हैं।ग्रामीणों ने आरोप लगाया हैं कि दुद्धी ब्लॉक के फुलवार में शौचालय निर्माण में भारी पैमाने पर भ्र्ष्टाचार किया गया है। गांव में लगभग 80% आधा अधूरा शौचालयों को पूर्ण दिखाकर कई लाख रुपये का घोटाला कर दिया गया है। बहुत लाभार्थियों को तो यह भी पता नही हैं। कि सरकार ने हम गरीबो को शौचालय भी दिया हैं।
लेकिन जब कागज पर शौचालय पूर्ण देखे तो आवाक रह गये।कुछ लाभार्थियों को शौचालय बनाने हेतु भुगतान सचिव द्वारा अपने स्वयं के खाते से किया गया है जिससे यह पुष्टि करने के लिए पर्याप्त है कि गांव में शौचालय निर्माण में घोटाला हुआ है।आरोप लगाया कि ग्राम विकास अधिकारी ने अपने घर गांव से आधे दर्जन रिश्तेदारों को बुलाकर शौचालय का आधा अधूरा निर्माण कराया है|शौचालय ना होने की दशा में ग्रामीण खुले में शौच करने को मजबूर है। ग्रामीणों ने प्रकरण की जांच जिला स्तरीय टीम से कराकर उक्त ग्राम विकास अधिकारी व अन्य दोषियों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की मांग किया है।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #budhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad