उपेन्द्रकुमार, दुद्धी, सोनभद्र
दिनांक:02 April 2022:
दुद्धी सोनभद्र कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आज रात्रि लगभग 8.30 बजे
विष्णु मंदिर के पास अधेड़ दिलीप अग्रहरि 50 वर्ष पुत्र स्वर्गी गुलाब अग्रहरि वार्ड नो 0 4 से किसी बात को लेकर मजाक में नोकझोंक हो गई l
इतने में युवक दाढ़ी बनाने वाले औजार से प्रहार कर दिया, जिससे व्यक्ति के बाएं हाथ पर गहरे जख्म हो गए और खून से लथपथ मरीज को देख आसपास के स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में लाकर भर्ती करायाज l हां उपस्थित चिकित्सक के द्वारा उपचार चल रहा है वहीं घटना की सूचना पर दुद्धी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र सिंह अपने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर घटना में संलिप्त युवकों की तलाश में दबिश देने युवकों के घर पहुंची l उधर घटना की जानकारी होने पर अस्पताल में लोगों की घायल को देखने हेतु भीड़ उमड़ पड़ी l
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #budhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad