उपेन्द्रकुमार, दुद्धी, सोनभद्र
दिनांक:02 April 2022
10 ट्रक 1 पोकलेन जप्त पट्टे धारक, ट्रक चालक व अन्य के खिलाफ मुकदमा कायम
दुद्धी/ सोनभद्र|,गुरुवार की शाम कोरगी बालू साइट पर एकाएक प्रशासनिक टीम के धमकने से हड़कंप मच गया| जांच में प्रतिबंधित क्षेत्र ग्राम पीपरडीह व पट्टा सीमांकन से अन्यत्र ग्राम कोरगी में अवैध खनन पाकर उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार तिवारी ने खनन विभाग को तत्काल कार्रवाई हेतु निर्देशित किया देर रात कोरगी बालू साइट पहुँची खनन विभाग की टीम के सर्वेयर संतोष पाल की तहरीर पर विंढमगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया| आज शुक्रवार को विंढमगंज एसओ सूर्यभान ने सेलफोन पर बताया कि नदी बालू लेने आये 10 ट्रकों को जब्त करते हुए उनके चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है वहीं 1 पोकलेन की भी जब्ती की गई और चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है| साथ ही पट्टेधारक़ो के अलावा कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है |
आखिर किसके सह पर प्रतिबंधित क्षेत्रों से करोड़ों रुपए की राजस्व की क्षति अवैध बालू उत्खनन कर की गई यह उच्च स्तरीय जांच का विषय है l आखिर संबंधित विभाग के लोग को क्या? इसकी सूचना नहीं थी और अगर थी तो उच्च अधिकारी सहित क्या राजदारों की मिलीभगत से लाखों-करोड़ों के सपनों का महल तैयार किया जा रहा था l उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के अधीनस्थ खनन विभाग होने के नाते सरकार की किरकिरी भी हो रही और लाखों करोड़ों के राजस्व का खुलेआम नुकसान पहुंचाया जा रहा l जिस पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग जनहित में लोगों ने किया है l
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #budhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad