उपेन्द्रकुमार, दुद्धी, सोनभद्र
दिनांक:02 April 2022:
दुद्धी सोनभद्र ग्राम मल्देवा में कैशपर माइक्रो फाइनेंस कंपनी द्वारा समूह की महिलाओं के गोष्ठी का आयोजन कैशपार माइक्रो फाइनेंस शाखा दुद्धी ऑफिस परिसर में किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलभूषण पांडेय एडवोकेट, जबकि अध्यक्षता कंपनी के प्रवीण मिश्रा क्षेत्रीय प्रबंधक व आंचलिक प्रबंधक शैलेशसिंह व शाखा प्रबंधक अनुराग जयसवाल के मार्गदर्शन में एजीएस मैनेजर अनंत कुमार द्वारा आयोजित फाइनेंस कंपनी के गोष्टी में समूह की महिलाओं ने न्यूनतम ब्याज दर पर फाइनेंस कंपनी द्वारा सस्ता और सुलभ तरीके से धन विषम परिस्थिति में समूह की महिलाओं को लाखों रुपए धन उपलब्ध कराकर मानो सम्पूर्ण मनोरथ को पूर्ण करने का कार्य किया।
जिसका जीवंत उदाहरण समूह की महिला मनीषा पत्नी लक्ष्मी शंकर वार्ड 5 दुद्धी सोनभद्र, व सीतारा पत्नी कमाल निवासी वार्ड नंबर 7 दुद्धी सोनभद्र, मीरादेवी पत्नी लक्ष्मणप्रसाद निवासी मेदनीखाड़ विंढमगंज सोनभद्र आदि द्वारा कहा गया कि जब करोना में पिता का साया सिर से उठ गया और अपनों ने मुंह फेर लिया ऐसी स्थिति में कैशपार माइक्रो फाइनेंस ने सहाराबन जिंदगी सवारी कंपनी के सहयोग से समूह की महिलाओं द्वारा छोटी-छोटी दुकानें आदि संचालित कर अपने बाल बच्चों को इंजीनियर बीटेक आदि बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका फाइनेंस कंपनी द्वारा प्राप्त धन के माध्यम से बच्चों के भविष्य मारने में सफलता अर्जित की। और जीवन स्तर को सुधार कर नारी सशक्तिकरण की मिसाल कायम की और अपने पति, मा-बाप का गंभीर बीमारियों में इलाज आदि भी कर जीवन बचाने में सफलता अर्जित कुछ महिलाओं द्वारा लोक गीत प्रस्तुत कर फाइनेंस कंपनी की मुक्त कंठ से प्रशंसा किया। अति पिछड़े आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास, शौचालय निर्माण, गंभीर बीमारियों में परिजनों का उपचार, बच्चों के शैक्षिक उत्थान, कुटीर उद्योग द्वारा जीविकोपार्जन कर जिंदगी संवारने आदि का कार्य समूह की महिलाओं कर जनकल्याणकारी लोक कल्याणकारी कार्य कर माइक्रो फाइनेंस कंपनी द्वारा क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया जा रहा। शानदार गोष्ठी के आयोजन में फाइनेंस कंपनी के विकास सोनी,रोहित अतहर, रामचंद्र, भगवान दास आदि सहित सैकड़ों समूह की महिलाएं उपस्थित थी।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #budhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad