दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत कास्त की बालू साइड के नाम से कई माह से संचालित ग्राम कोरगी साइड पर अचानक उपजिला अधिकारी प्रमोद कुमार तिवारी सायंकाल पहुंचेl उप जिलाधिकारी के बालू साइड पर पहुंचते ही अधिकारियों की गाड़ी देख मौके पर मौजूद राजपाल कुशवाहा व कार्य करा रहे गुर्गे सहित ट्रक हाईवा, पोकलेन संचालक गाड़ियों को छोड़ जंगल पहाड़ के रास्ते फरार हो गएl
सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा कि उक्त कास्त बालू साइड से प्रतिबंधित क्षेत्रों और नदी की मुख्य धारा के बीच स्थल पर खनन का कार्य चल रहा था l सूत्रों के हवाले से माने तो क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा उप जिलाधिकारी महोदय को साइड पर मनमाना बालू उत्खनन की शिकायत की गई थीl जिस पर उपजिलाधिकारी कमोद कुमार तिवारी ,तहसीलदार दुद्धी ज्ञानेंद्र प्रसाद यादव, नवागत क्षेत्राधिकारी दुद्धी आशीष कुमार मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी राघवेंद्र सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक विमलेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक संदीप राय, विंढमगंज थाना प्रभारी सूर्यभान सिंह,राजस्व दस्ता क्षेत्रीय लेखपाल कोरगी साजिद खान व सुशील कुमार पांडेय सहित दोनों थाने के पुलिस कर्मी मौके पर मौजूद रहेl
समाचार लिखे जाने तक वैध व अवैध परीक्षेत्र में खनन की पड़ताल जारी थी, उधर जिलाधिकारी नें कहां की बिना नंबर प्लेट के खनन क्षेत्र में खड़ी गाड़ियों, व प्रतिबंधित क्षेत्र ग्राम पीपरडीह से अवैध उत्खनन आदि की पड़ताल उपरांत सख्त कार्रवाई करने की बात कही l नदी के बीच धारा से लाखों का खननकरा रहें संचालक के गुर्गे मौके से रफूचक्कर हो गए l
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #budhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad