उपेन्द्रकुमार, दुद्धी, सोनभद्र
दिनांक:14अप्रैल 2022:
स्थानीय थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली घुमावदार व पहाड़ी रास्ते कोन – विंढमगंज मार्ग पर सुबह लगभग 7:00 बजे झारखंड राज्य के गढ़वा जिला निवासी विजय कुमार कपड़े के थोक व्यवसाई का मुनिब विष्णु साव व नौकर तारिख अहमद हर सप्ताह की भांति इलाके में फुटकर दुकानदारों के पास से पैसा वसूली करके वापस गढ़वा जाने के क्रम में थाने से लगभग 5 किलोमीटर दूर कोन- विंढमगंज मार्ग के जंगल में दो मोटरसाइकिल सवार हथियारबंद छह लोगों ने लगभग ₹300000 लूट लिया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार झारखंड राज्य के गढ़वा जिला निवासी विजय कुमार ने बताया कि मेरा गढ़वा में अयोध्या प्रसाद विजय प्रसाद नाम से थोक कपड़ा व्यवसाय का फॉर्म है हमारे यहां से गढ़वा जिले के अलावा उत्तर प्रदेश के विंढमगंज, दुध्दि, बभनी, कोन सहित कई जगह से फुटकर व्यापारी कपड़े की लेनदेन किया करते हैं हर सप्ताह इन व्यापारियों के यहां से मेरा मुनिब विष्णु साव व नौकर तारीख अहमद पैसा कलेक्शन करने आया जाया करता है आज सुबह लगभग 7:30 बजे मेरा मुनिब विष्णु साव ने फोन पर बताया कि कोन – विंढमगंज मार्ग के पहाड़ी रास्ते में दो मोटरसाइकिल सवार हथियारबंद लोगों ने फुटकर व्यापारियों के यहां से वसूले गए पैसा को लूट लिए जिस पर हम कपड़ा व्यवसाय विंढमगंज थाने पर लूट की खबर देने आया हूं।
वही विंढमगंज थाना प्रभारी निरीक्षक सूर्यभान ने बताया कि लूट की खबर मिली है। जिसके गहन जांच एडिशनल एसपी, क्षेत्राधिकारी ओबरा व एसओजी टीम कर रही है। थोक कपड़ा व्यवसाई के मुनीम व नैकर के अनुसार लूट की घटना विंढमगंज क्षेत्र से लगभग 5 किलोमीटर दूर कोन थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई है, मामले का जल्द पर्दाफाश किया जाएगा।
विण्ढमगंज सोनभद्र विंढमगंज कोन मार्ग पर हुई लूट की घटना की प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए कोन पुलिस और विंढमगंज पुलिस एक दूसरे के क्षेत्र में होने की बात को लेकर घंटों विवाद होता रहा बाद क्षेत्राधिकारी ओबरा शंकर प्रसाद ने मौके जाकर घटनास्थल का मुआयना किया फिर कोन थाना को लूट की प्राथमिकी दर्ज करने के लिए निर्देशित किया।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #budhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad