उपेन्द्रकुमार, दुद्धी, सोनभद्र
दिनांक:१२अप्रैल २०२२:
कारोना काल के बाद दोबारा से विद्यालय खुले तो अभिभावकों में बच्चों की पढ़ाई को लेकर काफी उत्साहित थे। जिसको लेकर सोनभद्र जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह स्कूल चलो अभियान के तहत पसिना बहा रहे हैं। पर दुद्धी ब्लांक क्षेत्र के स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं की आरामतलबी की आदत नहीं छूट रही है।
मंगलवार को सुबह प्राथमिक विद्यालय वियार बस्ती पतरिहा व प्राथमिक विद्यालय डोमगड़ई टोला महुली में आठ बजे तक कोई भी शिक्षक के नहीं आने से बच्चे स्कूल खुलने का इंतजार कर रहे थे। हालात ये हैं कि शिक्षक-शिक्षिकाएं समय पर स्कूल नहीं पहुंचते हैं। दुद्धी ब्लांक के कुछ शिक्षको स्कूल से गायब रहना व समय से स्कूल नहीं आने को लेकर चर्चा बना रहता है। जिसकी जानकारी शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों को भी है।
अभिभावकों द्वारा बार बार शिकायत के बाद भी कोई शिक्षा विभाग द्वारा कार्रवाई नहीं किया जाता। जिससे शिक्षकों का हौसला बुलंद हैं। कुछ वर्ष पहले भी भी इसी तरह शिक्षक लापरवाही करते थे जिसके बाद कुछ शिक्षको पर कार्रवाई हुआ तो सुधार हुआ था। धिरे धिरे फिर से शिक्षक लापरवाह होते जा रहे हैं। अभिभावकों के माने तो विभाग गैरजिम्मेदाराना शिक्षक पर कार्रवाई करते तो शिक्षक स्कूल से गायब नहीं रहते समय से स्कूल पहुंचते जिससे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होता।
जहां एक ओर योगी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त के नाम पर दुबारा सरकार में आई है तो जनता के साथ खिलवाड़ करने वाले अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई होती नजर आ रही है। वहीं दुद्धी ब्लांक में शिक्षा विभाग भ्रष्टाचार का कोई भी कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रही है। देखना यह है कि शिक्षा विभाग पर योगी सरकार का नजर कब पड़ती है। जहां सरकार शिक्षा पर पानी की तरह पैसा बहा रही है। वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण बच्चों का भविष्य अधर में लटका नजर आ रही है। अभिभावकों का कहना है कि स्कूल न तो समय से खुलता है और न ही समय पर बंद होता है। अधिकांश शिक्षक आठ बजे तक रास्ते में ही दिखाई देते हैं।
इस सम्बन्ध में बेसिक शिक्षा अधिकारी हरीवंश कुमार ने बताया कि लापरवाह शिक्षको की जांच कर कार्रवाई किया जाएगा। बच्चों का भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #budhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad