उपेन्द्रकुमार, दुद्धी, सोनभद्र
दिनांक:07 April 2022:
दुद्धी क्षेत्र में इनदिनों जालसाजों की सक्रियता बढ़ती जा रही हैं।लोग तरह तरह तरीके अपना कर लोगों को चुना लगाने में जुटे हुए हैं। ऐसे ही जालसाज का शिकार शशि कुमार गुप्ता निवासी रोहतास बिहार हो गया। उन्हें भी लेबर सप्लाई के नाम पर जालसाजों ने 70 रुपये का चूना लगा दिया।पीड़ित ने स्थानीय कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।कोतवाली में दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि बीडर गांव निवासी एक व्यक्ति जिसका मो० 6388731367 है। तथा उसके दो अन्य साथी दिनांक 04/04/2022 समय सुबह करीब 5:30 बजे मुझे सुबह फोन कर बताया कि यदि आप कल हमसे आकर मिलोगे तो मै अपने परिचित पचासो मजदूरो को आपकी कम्पनी में काम करने के लिए भेजुगा हम लोग लेबर सप्लाई का काम करते है। प्रार्थी उन लोगो के बातो पर विश्वास करके अगले दिन दिनांक 05/04/2022 समय 10:30 बजे जब दुध्दी स्थित तुलसी निकेतन पहुचा तब उक्त लोग मोटरसाईकिल नम्बर JH 03 AE 5868 से तीनो लोग मेरे पास पहुचकर तत्काल लेबर देने के नाम पर दुद्धी स्थित तुलसी निकेतन धर्मशाला पर मुझसे 70,000/ रूपये नगद प्राप्त किया। तथा कुल 23 मजदूरो के नाम व पता बताकर कहा कि इन मजदूरो को आप अपने साथ ले जा सकते है।
मजदूरो का भी रिजर्वेशन करा लिजिए मै इन लोगो को लेकर आपके पास आता हॅू। उन लोगो को बातो पर विश्वास करके मै तत्काल उसी वक्त न केवल उन लोगो के मजदूरो को एडवान्स देने के लिए 70000/ रूपये नगद दिया बल्कि उनके द्वारा बताये गये नाम कुल 23 मजदूर को अपने साथ बनारस से अहमादाबाद तक का रेल रिजर्वेशन भी करवाया जिसमें कुल 12000/ रुपये खर्च हुए किन्तु लोगो द्वारा समय से मजदूरो को लेकर नही आये और फोन भी स्वीच ऑफ कर दिये तब मुझे जानकारी हुई कि उक्त सभी लोग फ्राड व छली लोग है और मेरे साथ उपरोक्ता अनुसार ठगी करके मेरा पैसा गमन कर लिए है और टिकट का पैसा भी नुकसान करा दिये।उन्होंने स्थानीय कोतवाली में शिकायती प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
इस घटना की जानकारी मिलने पर चिंता जाहिर करते हुए दुद्धी बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष कुलभूषण पाण्डेय ने कहा कि दुद्धी क्षेत्र हमेशा से ही शांत क्षेत्र रहा है।ऐसे में इस तरह ठगों का सक्रिय होना क्षेत्र के लोगों के लिए चिंता का विषय है।स्थानीय पुलिस प्रशासन को तत्काल इस पर एक्शन लेना चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह घटना की पुनरावृत्ति न हो।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #budhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad