उपेन्द्रकुमार, दुद्धी, सोनभद्र
दिनांक:02 April 2022:
दुद्धी सोनभद्र वेदमाता गायत्री ट्रस्ट द्वारा जारी निर्देश के क्रम में गायत्री परिवार प्रज्ञा मंडल दुद्धी द्वारा नव संवत्सर वर्ष प्रतिपदा विक्रम संवत 2079 के अवसर पर नौ दिन विशेष गायत्री मंत्र होम जाप साधना दान, आम का पल्लव दरवाजे पर लगाने रंगोली बनाए जाने, दानपुण्य किए जाने साथ ही अपने घरों के मुख्य द्वार पर सायं कालीन सूर्यास्त उपरांत द्वार पर आस्था पूर्वक पांच दीपक जलाने की अपील किया है l
गायत्री प्रज्ञा मंडल दुद्धी शिव शंकर प्रसाद कुशवाहा, शिवकुमार , जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी, डॉ हर्षवर्धन प्रजापति, जीवन राम चंद्रवंशी, पन्ना लाल कुशवाहा, आदि गायत्री परिवार के लोगों द्वारा भक्तों से अपील की गई है l
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #budhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad