नवल जी, बलिया
दिनांक – 14-04-2022
पत्रकारों की हुई गिरफ्तार के विरोध में जिला अधिकारी कार्यालय पर बांस से बने सूप को बजाकर डीएम और एसपी का विरोध किया और जम कर नारेबाज़ी किया।
पेपर लीक मामले में तीन पत्रकारों की हुई गिरफ्तार के विरोध में संयुक्त पत्रकार संघर्ष मोर्चा का प्रदर्शन लगातार जारी है। विगत दोनों से पत्रकारों द्वारा क्रमिक अंशन भी जारी है। जिला अधिकारी कार्यालय पर बांस से बने सूप को बजाकर डीएम और एसपी का विरोध किया और जम कर नारेबाज़ी किया। आप को बताते चले कि सूप बजाने का मुख्य उद्देश्य जिला प्रशासन के नकारात्म सोच और ऊर्जा को नष्ट कर सकारात्मक ऊर्जा को लाना होता है।
यही नही, कलेक्ट्रेट परिसर में सूप बजाने के बाद पत्रकारों ने सूप को कलेक्ट्रेट परिसर में जलाया और उसका परिक्रमा कर डीएम-एसपी बलिया छोड़ो और निर्दोष पत्रकारों को रिहा करो का नारा लगाया।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ahmedabad #baliya #uttarpradesh