नवलजी,बलिया (उत्तरप्रदेश)
दिनांक: 02 April 2022:
राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित 16राज्यों के 87जिलों समेत 104यूनिटों में आज दिनांक 1अप्रैल “22को A Happiness Day के रूप में इंडियन रोटी बैंक परिवार द्वारा समाज के आर्थिक रूप से अक्षम एवं जरूरतमंद बच्चों के मध्य नूडल्स डे कार्यक्रम के अन्तर्गत खुशियाँ बाँटने का प्रयास किया गया।
इस क्रम में इंडियन रोटी बैंक परिवार बलिया के द्वारा हरिजन बस्ती में विद्या भारती द्वारा संचालित संत रविदास प्राइमरी विद्यालय जगदीशपुर बलिया के करीब 60बच्चों को नूडल्स, फ्रूटी, अंगूर इत्यादि खिलाया गया एवं शिक्षा उपयोगी पेन ,पेंसिल, रबड़, कटर आदि भी दिया गया एवं हिन्दू नव संवत्सर के उपलक्ष्य में अबीर का टीका लगाया गया। बच्चों के चेहरों पर खुशी देखकर इंडियन रोटी बैंक परिवार बलिया के उपस्थित सभी सम्मानित सदस्यों ने भी आत्मसंतुष्टि का अनुभव किया।
इस मौके पर सर्वश्री राम बदन चौबे प्रदेश कोआर्डिनेटर, सागर सिंह राहुल जोनल कोआर्डिनेटर पूर्वी उत्तर प्रदेश, डा•सन्तोष कुमार तिवारी, परमेश्वरन श्री , पंडित ओम नारायण तिवारी वाइस जिला कोआर्डिनेटर, ओमप्रकाश चौबे जिला वाइस कोआर्डिनेटर, निषिध कुमार श्रीवास्तव निशू, शशिकान्त मिश्रा,रबिन्द्र नाथ श्रीवास्तव ,आनन्द सिंह चीफ कोआर्डिनेटर, रिशू पाठक, अनुराग गोस्वामी आदि सम्मानित सदस्यों एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति एवं योगदान सराहनीय रहा।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ahmedabad #baliya #uttarpradesh