नवलजी,बलिया (उत्तरप्रदेश)
दिनांक: 1 April 2022:
- सीफार व पाथ संस्था की मदद से 85 फाइलेरिया मरीजों को वितरित हुई किट
-ब्लॉक बांसडीह में प्रशिक्षण और एमएमडीपी किट वितरण का कार्यक्रम संपन्न
जनपद में गुरुवार को सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) और पाथ संस्था की मदद से 85 फाइलेरिया मरीजों को किट वितरित हुई। यह कार्यक्रम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह के मीटिंग हॉल में संपन्न हुआ। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह के मीटिंग हॉल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विषय के जानकारों ने अपने वक्तव्य भी दिए।
फाइलेरिया के रोगियों के एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं एमएमडीपी किट वितरण कार्यक्रम में जिला मलेरिया अधिकारी सुनील कुमार यादव ने कहा कि फाइलेरिया वेक्टर जनित रोग है। यह मादा क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होता है। इसे लिम्फोडिमा (हाथी पांव) भी कहा जाता है। यह न सिर्फ व्यक्ति को दिव्यांग बना देती है बल्कि इससे मरीज की मानसिक स्थिति पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। शुरू में डॉक्टर की सलाह पर दवा का सेवन किया जाए तो इसका परजीवी नष्ट हो सकता है। सभी लोग मच्छरदानी का प्रयोग करें इसके साथ ही घर के आस-पास व अंदर साफ-सफाई रखें, पानी जमा न होने दें और समय-समय पर रुके हुए पानी में कीटनाशक, जला हुआ मोबिल, मिट्टी का तेल डीजल का छिड़काव करते रहें।
पाथ संस्था की आरएनटीडीओ डॉ. सुचेता ने फाइलेरिया रोग रुग्णता प्रबंधन का अभ्यास कराया और बताया कि फाइलेरिया रोग से बचने के लिए 2 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को दवा का सेवन करने की आवश्यकता है। दवा के सेवन से फाइलेरिया रोग से बचा जा सकता है। फाइलेरिया की दवा जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध है।सीफार संस्था के सीनियर प्रोग्राम मैनेजर मोहम्मद अनस कुरैशी ने बताया कि फाइलेरिया के मरीजों के प्रभावित अंग को अच्छी तरह से साफ-सफाई कर रखना चाहिए, ताकि किसी प्रकार के इंफेक्शन से मरीज न प्रभावित हो। इसके लिए उन्हें साफ-सफाई और दवा का सेवन नियमित रूप से करना जरूरी है।
ब्लॉक सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक रीता ओझा ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सीफार संस्था के सहयोग से चिन्हित किए गए क्षेत्र से आज 85 रोगियों को फाइलेरिया रोग से बचाव के लिए एमएमडीपी किट का वितरण किया गया। इस किट में हाथ धोने का साबुन, टब, बाल्टी, मग, तौलिया, ग्लब्स, फाइलेरिया की दवा आदि शामिल है।
इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी, सीफार संस्था के एलएफ टीम के जिला कार्यक्रम समन्वयक आशीष कुमार पाण्डेय एवं मृत्युंजय राय तथा पाथ संस्था के ब्लॉक मॉनिटर प्रशांत गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ahmedabad #baliya #uttarpradesh