नवलजी,बलिया (उत्तरप्रदेश)
दिनांक:04 April 2022:
झारोंकला पाल बस्ती में खुला कुआँ मौत को दे रहा दावत 24 मई 2018 निर्माण लागत 8 लाख 15 हजार से राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना से बनना थाl
दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत ग्राम झारोकला पाल बस्ती दुद्धी सोनभद्र में खुला कुआं इन दिनों आम राहगीरों के लिए मौत का सबब बनने को है, स्थानीय ग्रामीणों द्वारा कुए के बाधने और चारों ओर दीवार से सुरक्षित किए जाने को लेकर दयाशंकर पाल पुत्र स्वर्गीय रामचंद्र मोती पुत्र राम लखन, भोला प्रसाद पुत्र स्वर्गीय लक्ष्मण, शंकर आदि की माने तो उक्त कुएं में 12 वर्षीय स्वर्गीय मुस्कान कुमारी का खुले कुएँ में गिरने से दर्दनाक मौत दिनांक 17 सितंबर सन् 2019 में हुई थीl
जिस पर परिजनों एवं ग्रामीणों द्वारा शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया गया था, प्रशासन द्वारा कुएं के जीर्णोद्धार का तत्कालिक आश्वासन बी डी ओ सेवानिवृत्त रमाकांत सिंह एवं प्रशासन द्वारा दिया गया था l
और मृतक मुस्कान के प्रशासन के संरक्षण में दाह संस्कार तत्कालीन कराकर मामला पटाक्षेप किया गया था l लगभग 3 वर्ष बीतने को है और शासन द्वारा स्वीकृत 8 लाख 15 हजार कार्य प्रारंभ की तिथि 24 मई 2018 कार्य महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना अंतर्गत प्रारंभ कर अधूरा छोड़ दिया गया जिसे आज तक पूर्ण नहीं कराया गया हैl जिससे कभी भी जनधन की हानि गंभीर हो सकती हैl जिलाधिकारी महोदय से ग्रामीणों ने निवेदन किया है कि खुले कुएं का जीर्णोद्धार अविलंब किया जाए l
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ahmedabad #baliya #uttarpradesh