उपेन्द्रकुमार, दुद्धी, सोनभद्र
दिनांक: 04-03-2022:
दुद्धी सोनभद्र विधानसभा 403 अंतर्गत आज बसपा प्रत्याशी हरिराम चेरो ने दुद्धी विधानसभा के ग्राम कुंडाडीह, बभनडीहा, गढ़िया, लवबंद के साथ सूपाचुआ में जनता का आशीर्वाद मांगकर बसपा के चुनाव चिन्ह हाथी पर अपना बहुमूल्य मत देने की अपील किया l
इस मौके पर राष्ट्रीय को ऑर्डिनेटर राम जी गौतम, राज्यसभा सांसद मुख्य जॉन कॉर्डिनेटर बी सागर, असर्फी परस्ते, राष्ट्रीय महासचिव गोंडवाना गणतंत्र पार्टी फौजदार सिंह परस्ते, अनिल सिंह मौर्य बसपा विधानसभा अध्यक्ष, रमाशंकर भारती, बिरझन राम, पनिका पूर्व जिला पंचायत सदस्य, मुन्नी देवी घसिया ग्राम प्रधान लवबंद मीरा सिंह के साथ अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।