उपेन्द्रकुमार, दुद्धी, सोनभद्र
दिनांक: ०२ मार्च २०२२:
दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा की आवश्यक बैठक दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा व नगर पंचायत अध्यक्ष राज कुमार अग्रहरी की अध्यक्षता में दुद्धी बार एसोसिएशन जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव एवं सिविल बार एसोसिएशन अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद तिवारी के नेतृत्व में किया गयाl बैठक के दौरान मोर्चा के संरक्षक रामलोचन तिवारी एडवोकेट ने कहा कि बीना कारण बताए जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा के सचिव प्रभु सिंह कुशवाहा एडवोकेट को नजरबंद किया जाना असंवैधानिक है, नगर पंचायत चेयरमैन/ संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष द्वारा कहां गया कि प्रशासन द्वारा जिला बनाओ की मांग को कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा इसे हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा l दुद्धी बार एसोसिएशन व सिविल बार एसोसिएशन अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि दुद्धी जिला बनाए जाने तक संघर्ष और तेज किया जाएगा।
दर्जनों की संख्या में मौजूद मोर्चा के पदाधिकारियों सहित अधिवक्ता गणों द्वारा एक मत से बिना कारण बताए दिनांक 1 मार्च 2022 दोपहर 12:00 बजे से दिनांक 2 मार्च 2022 दोपहर लगभग 3:00 तक नजरबंद बिना लिखित कारण के प्रशासन द्वारा किए जाने की कड़े शब्दों में निंदा प्रस्ताव पारित किया गया l जैसे ही सोनभद्र जनपद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उड़न खटोला उड़ा तत्पश्चात नजरबंद संघर्ष मोर्चा सचिव प्रभु सिंह को प्रशासन ने नजरबंदी से दोपहर लगभग 3:00 बजे मुक्त किया ज्ञात कराना है कि कई दशकों से दुद्धी को अलग जिला बनाए जाने को लेकर सामाजिक,धार्मिक, राजनीतिक संगठनों सहित दूसरी बार एसोसिएशन एवं सिविल बार एसोसिएशन का समर्थन प्राप्त जिला बनाए जाने की मांग जनहित में किया जा रहा है l परंतु जिला बनाए जाने की आस अब तक पूरी नहीं होने के कारण गहरा रोष जनमानस में व्याप्त है l इस मौके पर दुद्धी बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष प्रेमचंद यादव एडवोकेट व कुलभूषण पांडेय एडवोकेट, राकेश कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट, जगदीश्वर प्रसाद जयसवाल एडवोकेट, संघर्ष मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष अवध नारायण यादव,संतोष कुमार एडवोकेट वरिष्ठ उपाध्यक्ष दुद्धी बार एसोसिएशन, दिनेश कुमार गुप्ता एडवोकेट, सुखसागर यादव एडवोकेट, सत्यनारायण यादव एडवोकेट वरिष्ठ उपाध्यक्ष सिविल बार एसोसिएशन दुद्धी व सोनभद्र बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रामजन्म एडवोकेट, अनिल कुमार मौर्य एडवोकेट, वीरेंद्र कुमार यादव, सरवर आलम एडवोकेट सहित दर्जनों लोग निंदा प्रस्ताव बैठक में मौजूद रहे।