उपेन्द्रकुमार, दुद्धी, सोनभद्र
दिनांक: 18-03-2022:
ग्रामीणों ने अधिकारियों से शिकायत कर लापरवाह ठेकेदारों के खिलाफ किया कार्रवाई का मांग
पीडब्लूडी सड़क पर मिट्टी छोड़ना व जगह जगह गड्ढा खोदकर कर छोड़ देना दे रहा बड़ी दुर्घटना की दावत
विंढमगंज/ सोनभद्र। विकास खंड दुद्धी के अंतर्गत विंढमगंज क्षेत्र के दर्जनों गांवों में सरकार की बड़ी योजना हर घर जल योजना पर तेजी से काम चल रहा हैं। जहा सरकार तरह तरह के योजना चला कर जनता के समस्या का समाधान करने में लगा है वही कार्यदायी संस्था के लापरवाही ने ग्रामीणों के बीच तरह तरह के समस्या खड़ा करके के जीना हराम कर दिया हैं। विंढमगंज थाना क्षेत्र के फुलवार ग्राम पंचायत में कार्य कर रहे ठेकेदार के कारण अभी सड़के मिट्टी युक्त हो गया हैं जिससे ग्रामीणों को चलना दुस्वार हो गया हैं वही मोटरसाइकिल सवार गिर गिर कर चोटिल हो रहे हैं। कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती हैं। ग्रामीण बिहारी,दीपक,नंदू,संजय,दसई यादव,बीरबल,बाबूलाल, ने बताया कि ठेकेदार द्वारा घोर लापरवाही किया जा रहा है जिससे हम सभी ग्रामीणों को समस्या झेलना पड़ रहा है।
इन्होंने कहा कि होलीका दहन फूलवार विद्यालय के प्रांगण में किया जाता हैं जहाँ रात में हजारों के संख्या में लोग गाते बजाते व नाचते वहाँ तक जाते हैं। होलिका दहन स्थल पर जाने के लिये एकमात्र सड़क हैं। अगर समय रहते सड़क साफ नही हुआ तो कोई अनहोनी हो सकता हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी सोनभद्र का आकृष्ट कराते हुए कार्रवाई की मांग किया है।
:#bharatmirror #bharatmirror21 #news #budhhi #sonbhadra #uttarpradesh#ahmedabad