उपेन्द्रकुमार, दुद्धी, सोनभद्र
दिनांक: 16-03-2022:
दुद्धी सोनभद्र नगर पंचायत अंतर्गत मनोरम प्राचीन शिवाजी तालाब आम लोगों के लिए नयनाभिराम घूमने देखने योग्य तालाब जो महाराज शिवाजी के जमाने से निर्मित होने की मान्यता के रूप में ऐतिहासिक धरोहर है। जो नगर पंचायत दुद्धी की उपेक्षा का शिकार हो रहा है। शिवाजी की प्रतिमा रंग रोगन प्रतिमा लगाने के बाद आज तक नहीं किया जा सका और ऐतिहासिक हिंदू सम्राट के प्रतिमा से लगा भाला वर्षों से गायब है। जो महापुरुषों के अपमान को दर्शाता है, तालाब के रेलिंग की पाइप कई जगह से टूटी और गायब है, हम लोगों के बैठने का यात्री शेड टूट चुका है। रेलिंग की पाइपे जंक खा रही है।
लाखों का हाई मास्क लाइट दोनों शो पीस बना हैं, रंग बिरंगी मछलियों से पटा तालाब गंदगी से पट गया हैं। और नगर पंचायत दुद्धी कुंभकरणीय निद्रा में सो रहा हैं।
गैर जिम्मेदार नगर पंचायत की उपेक्षा के कारण प्राचीन शिवाजी तालाब की सूरत बिगड़ रही है। जिसे प्रशासन संज्ञान ले और नगर पंचायत को कर्तव्यों का बोध कराएंl