उपेन्द्रकुमार, दुद्धी, सोनभद्र
दिनांक: 21-03-2022:
विंढमगंज सोनभद्र स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत सलैयाडीह ग्राम पंचायत में स्थित इंडियन बैंक में आज दोपहर लगभग 12:30 पर केवाल ग्राम पंचायत निवासी मुन्नी देवी उम्र लगभग 45 वर्ष पत्नी रामचंद्र पनिका अपनी बीमारी के इलाज कराने हेतु खाते से ₹10000 की निकासी करके पैसा अपने झोला में रखने के पश्चात मैनेजर से पासबुक पर प्रिंट कराने के बाबत बात करने के पश्चात झोला ब्लेड से कटा व पैसा गायब देख उक्त महिला दहाड़े मार कर रोने लगी जिससे बैंक में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. वही बैंक पर ड्यूटी कर रहे सिपाही व होमगार्ड ने उक्त महिला को लेकर मैनेजर के पास गए जहां सीसीटीवी फुटेज में एक अनजान लड़के के द्वारा झोला से पैसा गायब करने की शिनाख्त हुई
शाखा मैनेजर रविकांत ने कहा की मुन्नी देवी के द्वारा हमारे शाखा से आज दोपहर 12:26 पर अपने खाते से ₹10000 की निकासी की है तथा निकासी करने के पश्चात उक्त महिला पासबुक पर प्रिंट कराने की बात चित हमसे हुई है इसके उपरांत हमारे चेंबर से बाहर निकलने के बाद झोले से पैसा गायब होने की बात पर बैंक में आपाधापी मच गई हम बैंक के कर्मचारी पैसे की निकासी व जमा बड़ी सावधानी से किया करते हैं अब पैसा निकासी के पश्चात महिला के झोला को ब्लेड से काटकर पैसा गायब कर लेने की घटना घटित हुई है बैंक ड्यूटी पर लगे सिपाही व होमगार्ड क्या कर रहे थे यह हम कुछ नहीं कह सकते
वही केवाल ग्राम पंचायत निवासी मुन्नी देवी ने कहा कि अपना इलाज कराने के लिए मै आज बैंक में आकर अपने खाते से ₹10000 की निकासी किया हूं तथा पैसा गिन कर अपने साथ लाए झोला में रखा हूं तथा मैनेजर के पास जाकर पासबुक में प्रिंट कराने के लिए बात किया हूं उसके बाद मेरा झोला से पैसा किसी अनजान व्यक्ति ने गयब कर लिया है अब हम अपना इलाज कहां से करा पाएंगे
घटना की सूचना पर बैंक में पहुंचे थाने के दरोगा शिव कुमार सिंह ने बैंक मैनेजर से घटना के बाबत जानकारी ली तथा सीसीटीवी फुटेज को भी देखा तथा कहा कि घटना घटित हुई इसकी गहनता से पड़ताल की जाएगी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को जल्द पकड़ने का प्रयास किया जाएगा
मौके पर मौजूद खाताधारक राजेंद्र चंद्रवंशी भोला मिस्त्री सुरेश यादव महेंद्र कुमार रमेश प्रसाद सितादेवी लीलावती देवी रवि कुमार सुरेंद्र प्रसाद ने कहां की बैंक में पिछले कई वर्षों से लगातार पासबुक छपाई करने वाली मशीन खराब है हम सभी खाताधारक जब भी अपना पासबुक छपवाने आते हैं तो मशीन खराब है कहकर बैंक के कर्मचारी हटा देते हैं और वर्तमान समय में आधार लिंक व केवाईसी भी नहीं करते हैं रोज दौड़ाने की इनकी आदत हो गई है अगर बैंक के कर्मचारी पासबुक की छपाई करेंगे तो हम ग्रामीण क्षेत्र के खाताधारकों का पैसा हमारी जानकारी में रहेगा तथा गायब होने की आशंका से हम लोग दूर हो जाएंगे घटना के समय मौके पर इलाके के बीसी प्वाइंट संचालक राधेश्याम मुडिसेमर, विनोद गुप्ता हरनाकछार, श्रवण कुमार मेदनीखाण, राजेंद्र प्रसाद केवाल, रोहित सलैयाडीह सहित रामलाल, रुपेश प्रजापति व बैंक के अन्य कर्मचारी बैंक में मौजूद थे
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #budhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad