उपेन्द्रकुमार, दुद्धी, सोनभद्र
दिनांक: 27-03-2022
विंढमगंज सोनभद्र थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुटबेढवा ग्राम पंचायत निवासी सन क्लब सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष व दैनिक समाचार राष्ट्रीय सहारा के पत्रकार सुमन कुमार गुप्ता के पिता दिनेश प्रसाद गुप्ता उम्र लगभग 76 वर्ष की देहांत हो गयाl देहांत की खबर पर सन क्लब सोसायटी के अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में एक शोक सभा आयोजित कर के मृत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गयाl
तत्पश्चात क्लब के अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि वयोवृद्ध दिनेश प्रसाद गुप्ता की जीवन समाज के कार्यों में हमेशा से लगा रहा साथ ही साथ भारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज के उपाध्यक्ष के पद पर रहते हुए विद्यालय की देखरेख व पठन-पाठन कराने में भी रुचि लिया करते थे तथा वर्षों की परंपरा दशहरा पर्व के अवसर पर कलाकारों के द्वारा रामलीला का मंचन भी कराया करते थेl इनकी सामाजिक सहभागिता हमेशा से क्षेत्र में रहा करती थी जिसके कारण इनका देहांत होने के बाद स्थानीय समाज में एक अपूर्ण क्षति हुई है हम क्लब की ओर से मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैंl ताकि इस दुख की घड़ी में परिजनों को शक्ति मिलेl इस मौके पर राजेश कुमार गुप्ता, वीरेंद्र कुमार, विकास कुमार, नंदकिशोर गुप्ता, आनंद कुमार द्विवेदी, दीपक गुप्ता, पवन कुमार रजक,अक्षैबरनाथ केसरी, मनोज कुमार गुप्ता, संजय कुमार गुप्ता, सुनील कुमार गुप्ता ,नंदलाल केसरी, नंदू विश्वकर्मा, संजीत कुमार गुप्ता, सहित दर्जनों लोग मौजूद थेl
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #budhhi #sonbhadra #uttarpradesh#ahmedabad