उपेन्द्रकुमार, दुद्धी, सोनभद्र
दिनांक: 11-03-2022:
दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत वार्ड नं 06 में एक किराये के मकान दूसरे फ्लोर पर अपने पति संग विगत एक महीने से रह रही विवाहिता ने अज्ञात कारणों से लगाई फाँसी हुई मौत।

।घटना लगभग 4 बजे की बताई जा रही हैं।।जिनके मकान में मृतिका रहती थी वहां लगभग 3.30बजे उसके पति के द्वारा फोन कर कहा गया की उसकी पत्नी फोन नही उठा रही है। जाकर बात करा दीजिये।जब मकान मालिक ने नीचे से आवाज लगाई तो मृतिका के बगल के किराए दार जब महिला के दरवाजे पर गया तो देखा दरवाजा उठकाया हुआ था और महिला पंखे से लटककर मर चुकी थी।। यह देख किराएदार औचक रह गया और तुरंत चिल्लाकर मकान मालिक को सूचना दिया मकान मालिक ने इसकी सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दी मौके पहुंचे दुद्धी कोतवाली के एस आई विमलेश कुमार सिंह अपने टीम के साथ मोके पर पहुंचकर पूछताछ जाँच व अग्रिम कार्यवाही में जुटे।

जानकारी के अनुसार क्षमता विश्वकर्मा उम्र लगभग 24 वर्ष पत्नी सूरज विश्वकर्मा निवासी सराय ख्वाजा जौनपुर की रहने वाली है ।जो विगत 4 महीने से दुद्धी में किराए के मकान में पति पत्नी साथ रहते थे ।पति फिलहाल में एक मेडिकल स्टोर का वाहन चालक है। जो अपने मालिक के काम से वाहन लेकर रेनुकूट गया हुआ है।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #budhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad
