उपेन्द्रकुमार, दुद्धी, सोनभद्र
दिनांक: 16-03-2022:
दुद्धी ,सोनभद्र सोनांचल इंटरमीडिएट कॉलेज में होली के पूर्व 12 वीं के छात्र- छात्राओं का विदाई समारोह अबीर गुलाल के बीच सकुशल संपन्न हुआ।
एक ओर जहां छात्र-छात्राएं विद्यालय से अन्यत्र शिक्षण कार्य को लेकर विद्यालय से बिछड़ने को लेकर उदास थे वही उच्च शिक्षा की संभावनाओं को लेकर उत्साहित देखे गए,कार्यक्रम का शुभारंभ कालेज के प्रबंधक आर पी श्रीवास्तव एवं प्रधानाचार्य दीपक कुमार ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया। उक्त कार्यक्रम के शुभ अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया, जो सामाजिक व सांस्कृतिक भावनाओं से ओतप्रोत रहा। विभिन्न छात्र-छात्राओं ने अपने वक्तव्य के माध्यम से विचार प्रस्तुत किए। तथा विद्यालय के समस्त अध्यापकों ने आशीर्वाद स्वरुप दिव्य ज्ञान से छात्र-छात्राओं को अभीसिंचित किया। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान फाइनल ईयर के छात्र भावविभोर रहे।
कार्यक्रम का संचालन कॉलेज के भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता श्री संतोष यादव जी ने किया। इस कार्यक्रम के दौरान शिक्षक विजयकुमार, आदर्श तिवारी, कृपाशंकर तिवारी, संतोष पांडे, राकेश तिवारी ,जगदंबा प्रसाद, शीतकुमार, संजयकुमार, गणेश प्रसाद रत्ना तिवारी , कु तृप्ति उपस्थित रहें।