उपेन्द्रकुमार, दुद्धी, सोनभद्र
दिनांक: 30-03-2022:
4 अप्रैल को होगा चुनाव
दुद्धी/ सोनभद्र| नामांकन के दूसरे दिन काफी गहमागहमी के बीच विभिन्न पदों के लिए कई नामांकन पत्र दाखिल किया गया।सिविल बार संघ चुनाव की सरगर्मी तेज हो गयी हैl आज नामांकन पत्रों के दाखिला के अंतिम दिन कई उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया हैl
अध्यक्ष पद पर प्रभु सिंह कुशवाहा व शिवशंकर प्रसाद एडवोकेट , वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध इंद्रेश कुमार एडवोकेट , उपाध्यक्ष पद के दो पदों पर राहुल एडवोकेट व अजय धनेंद्र ने निर्विरोध ,कनिष्क उपाध्यक्ष पद पर अनिल प्रताप कुशवाहा निर्विरोध ,सचिव पद पर मनोज कुमार मिश्र व रामेश्वर प्रसाद राव ,सह सचिव प्रशासन पद पर अंजनी कुमार यादव ने निर्विरोध ,सहसचिव प्रकाशन रविन्द्र कुमार एडवोकेट ने निर्विरोध ,सहसचिव पुस्कालय पर राकेश कुमार एडवोकेट ने निर्विरोध ,कोषाध्यक्ष पद पर अंजनी कुमार सिंह ने निर्विरोध ,वरिष्ठ गवर्निंग कॉउंसिल के 6 पदों के सापेक्ष विनोद कुमार सिंह ,प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ,जगदीश्वर प्रसाद जायसवाल सहित कुल तीन लोगों ने नामांकन दाखिल कियाl
वहीं कनिष्क गवर्निंग कॉउंसिल के 6 पदों के सापेक्ष नीरज कुमार एडवोकेट ,गोविंद कुमार एडवोकेट ,मो0 आरिफ एडवोकेट कुल तीन लोगों ने ही नामांकन दाखिल किया | उपरोक्त दोनों पदों में 6 पद खाली रह गए|मुख्य चुनाव अधिकारी रामजी पांडेय ,सहायक चुनाव अधिकारी सत्यनारायण यादव व एल्डर कमेटी के चैयरमेन रामलोचन तिवारी ने संयुक्त रूप से बताया कि कल गुरुवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी नाम वापसी होगी और वैध उम्मीदवारों का प्रकाशन किया जाएगाl चुनाव 4 अप्रेल को सम्पन्न होगाl
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #budhhi #sonbhadra #uttarpradesh#ahmedabad