उपेन्द्रकुमार, दुद्धी, सोनभद्र
दिनांक: 25-03-2022:
-दुद्धी सोनभद्र नगर पंचायत अंतर्गत पेयजल का एकमात्र साधन हैंड पंप वार्ड 8 दुद्धी सोनभद्र में दयालु कसेरा के घर के ठीक सामने जो पीने योग्य पानी हैंडपंप प्रदान दर्जनों घरों को करता था l और चलायमान था का हैंडपंप का मुंडी नगर पंचायत द्वारा ले जाने को लेकर वार्ड के रहवासी आक्रोश में हैं l
धर्मेंद्र उर्फ रिंकू सोनी, बलराम अग्रहरि, रंजू अग्रहरी ने कहा कि जहां गर्मी के दिनों में नदियां सूख जा रही हैं l वहां नगर पंचायत द्वारा हैंडपंप का मुंडी निकाल कर ले जाना समझ से परे है l जनता द्वारा कहां गया कि समरसेबल डालकर पेयजल की व्यवस्था सुलभ कराई जाए तो नगर पंचायत द्वारा कहा गया कि पैसा नहीं है नहीं लग पाएगा, वार्ड वासी इस बात को लेकर व्यथित है l और कहा कि गर्मी के दिनों में आने जाने वाले लोग के पानी पीने की व्यवस्था का मोहल्ले वासियों के अलावा अन्य आम आदमी को भी लाभ मिल जाया करता था l परंतु गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाते हुए हैंडपंप की मुंडी निकालकर ले जाया गया l जो गलत है, नगर पंचायत द्वारा पानी की सप्लाई नहीं होने पर एकमात्र सहारा हैंडपंप का था, सप्लाई से कब पानी आएगी वह भगवान भरोसे होता है l
21वीं सदी में नगर पंचायत दुद्धी में जहां पानी की समस्या का पूर्ण निदान होना चाहिए वहां इस प्रकार का नगर पंचायत द्वारा रवैया अपनाया जाना आश्चर्यचकित करता है l
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #budhhi #sonbhadra #uttarpradesh #ahmedabad