उपेन्द्रकुमार, दुद्धी, सोनभद्र
दिनांक: 18-03-2022:
दुद्धी सोनभद्र। होली के अवसर पर परंपरागत होली के हुड़दंग भरी बारात आज शाम को बुलडोजर पर बड़े ही उल्लास उत्साह और होली के रंग बिरंगे उमंग और अबीर और गुलाल के संग नगर के सैकड़ों हुड़दंग भरी बारात निकली।
बारात इस बार यूपी में योगी आदित्यनाथ और भाजपा कि पुनः सरकार में वापसी को लेकर लोगों ने इस बार बाबा के बुलडोजर पर होली के हुड़दंग भरी बारात निकली । बारात में काफी संख्या में बाराती शामिल थे। होली के हुड़दंग भरी बारात पुराने आईटीआई स्कूल के पास से गाजे-बाजे के साथ निकली बारात में बड़ी संख्या में बराती शामिल थे। बारात में दुल्हन और दूल्हा भी रहे। दूल्हा घोड़ी पर सवार, दुल्हन को बुलडोजर पर सवार रहीं,होली के हुड़दंग भरी बरात को लेकर प्रशासन ने पुलिस सुरक्षा की कड़ी बंदोबस्त किया गया था प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र सिंह एसएसआई विमलेश सिंह,जय प्रकाश शर्मा,संदीप राय एस आई इनामुल हक के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस के जवान बारातियों के साथ भ्रमण सील थे।
बुलडोजर पर दूल्हा और दुल्हन सवार हैं इसके अलावा घोड़ी पर भी एक दूल्हा सवार है। होली का हुड़दंग भरी बारात पुराने आईटीआई से निकलकर सब्जी मंडी बस स्टेशन तहसील रोड संकट मोचन रोड मां काली रोड भ्रमण कर संकटमोचन तिराहे पर बारात आ कर झूमे नाचे गाए उसके बाद बरात देर शाम को समाप्त हो गया। बारात में दहेज के टूटे फ्रिज कूलर पंखा शराब के खाली बोतल के अलावा तमाम सामान रिश्ते और ठेले पर लेकर साथ चल रहे थे। होली के हुड़दंग भरी बारात में मौज मस्ती में खूब उड़े अबीर गुलाल। होली के हुड़दंग के प्रमुख आयोजक मंडल में राजेंद्र प्रसाद ऊर्फ भोला सोनी, रंजू सोनी,गोपाल प्रसाद चावल वाले,मोती प्रसाद अग्रहरी तथा सुमित सोनी के अलावा काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #budhhi #sonbhadra #uttarpradesh#ahmedabad