नवलजी,बलिया (उत्तरप्रदेश)
दिनांक: 28 मार्च 2022:
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया श्री राज करन नय्यर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने तथा चोरी गयी मोटर साइकिलों की बरामदगी एवं वांछित अभियुक्तों/वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली पुलिस को सफलता प्राप्त हुई ।
उल्लेखनीय है कि थाना कोतवाली के प्र0नि0 श्री प्रवीण कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में उनकी पुलिस टीम के उ0नि0 श्री चन्द्रभूषण पाण्डेय मय फोर्स द्वारा 02 अभियुक्तों 1. पिण्टू कुमार भारती पुत्र मिरखुन राम निवासी दामोदरपुर थाना गड़वार जनपद बलिया 2. आशिफ उर्फ प्रिन्स पुत्र अब्दुल अजीज अंसारी निवासी त्रिकालपुर थाना गड़वार जनपद बलिया को दिनांक 27.03.2022 को चित्तू पाण्डेय चौराहा के पास से समय करीब 22.25 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण उपरोक्त के कब्जे से 01 अदद चोरी की मोटर साइकिल व अभियुक्तों की निशानदेही पर दामोदरपुर प्राइमरी स्कूल के पीछे से 06 अदद अन्य चोरी की मोटर साइकिल कुल 07 अदद चोरी की मो0सा0 बरामद किया गया । उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कोतवाली द्वारा अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए अभियुक्तों को मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।
पंजीकृत अभियोग-
- मु0अ0सं0- 148/22 धारा 41/411,,414,419,420,467,468,471 भादवि थाना कोतवाली बलिया ।
अनावरित अभियोगः- - मु0अ0सं0- 235/21 धारा 379 भादवि थाना गड़वार जनपद बलिया
गिरफ्तार अभियुक्तः- - पिण्टू कुमार भारती पुत्र मिरखुन राम निवासी दामोदरपुर थाना गड़वार जनपद बलिया
- आशिफ उर्फ प्रिन्स पुत्र अब्दुल अजीज अंसारी निवासी त्रिकालपुर थाना गड़वार जनपद बलिया #bharatmirror #bharatmirror21 #news #ahmedabad #baliya #uttarpradesh