नवलजी, बलिया
दिनांक- 24-03-2022
रोवर (पुरुष स्काउट), रेंजर (महिला स्काउट) का उद्देश्य ‘समाज सेवा’ है। नि:स्वार्थ भाव से, त्याग के भाव से समाज की विभिन्न प्रकार की समस्याओं को दूर करने में रोवर/रेंजर व्यक्तिगत रूप से एवं संगठित रूप से सेवाएँ देते हैं। इसी कड़ी में जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय द्वारा दो दिवसीय वार्षिक रोवर्स रेंजर्स समागम का आयोजन शहर में स्थित टीडी कालेज के प्रांगण में किया गया वही आज समागम का दूसरा दिन है।
जहां कुल 15 महाविद्यालयों के रोवर्स/रेंजर्स ने प्रतिभाग किया। जिसमे तमाम तरह के कार्य्रकम के साथ ही आज समागम का समापन सम्पन्न हुआ। इस दौरान रोवर्स, रेंजर्स द्वारा चिलचिलाती धूप में अपने ऊर्जा का बेहतर प्रदर्शन करते हुए बांस,बल्ली,रस्सी के माध्यम से जीवन के कठिन परिस्थितियों में स्वयं के साथ समाज को कैसे सुरक्षित रखना है इसका प्रदर्शन किया। यही नही वास्तुशास्त्र के मुताबिक घर और घर मे मन्दिर, रसोई आदि के स्थापना को लेकर भी छात्राओं द्वारा प्रदर्शन किया गया। इसके अलावा किसी परिस्थिति में उपचार करना, आग से बचाव आदि को लेकर भी रोवर्स रेंजर ने जानकारी साझा किया। इसे लेकर प्रोफेसर निशा राघव ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य किसी विकट परिस्थि से निपटने के लिए तैयार रहना है जिसे लेकर बच्चो ने सीखा और जो सीखा है जाना है उसका प्रदर्शन इनके द्वारा टेंट बना कर किया जा रहा है।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ahmedabad #baliya #uttarpradesh