नवलजी,बलिया (उत्तरप्रदेश)
दिनांक: 18 मार्च 2022:
बलिया पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राजकरन नय्यर के निर्देशन में अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बैरिया पुलिस को मिली सफलता ।
दिनांक 17.03.2022 को थाना बैरिया प्रभारी निरीक्षक श्री शिवशंकर सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 पंकज कुमार सिंह द्वारा मुखबीर की सूचना पर अठगांवा तिराहा के पास से दोअभियुक्त राजा कुमार पुत्र महेश राम सा0 छोटका बैजू टोला थाना रिविलगंज जनपद सारन छपरा बिहार व राजकुमार महतो पुत्र शिवजी महतो निवासी धूरी टोला अठगांवा थाना बैरिया जनपद बलिया को गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त के कब्जे से 28 पेटी मे 672 केन कुल 336 ली0 बीयर बरामद हुयी।
उक्त के सम्बन्ध में थाना बैरिया पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ahmedabad #baliya #uttarpradesh