नवलजी,बलिया (उत्तरप्रदेश)
दिनांक: ०९ मार्च २०२२:
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा ईवीएम पर सवाल उठाए जाने पर बीजेपी विधायक और वीआईपी पार्टी से बैरिया विधानसभा से उम्मीदवार सुरेंदर सिंह का अखिलेश यादव पर बड़ा हमला। कहा सपा वाले झूठे है। झूठ मुठ का ईवीएम पर रोना रो रहे है। कहा ईवीएम बदलना होता तो जब सपा की सरकार थी तो वह क्यो नही बदल लिए।
झारखंड में, दिल्ली में,पंजाब में बीजेपी क्यो नही ईवीएम बदल ली। यही नही बिधायक सुरेंद्रसिंह ने बीजेपी से रिश्ते के सवाल पर कहा उनको आदरणीय योगी और मोदी जी से कोई शिकायत नही। उनकी शिकायत बलिया के बीजेपी सांसद और भू माफिया वीरेंद्र सिंह मस्त से है।
जिसके कहने पर अमित शाह ने उनका टिकट काटा। दरअसल विधायक सुरेंद्रसिंह बीजेपी से टिकट कटने के बाद बिहार के वीआईपी पार्टी से टिकट लेकर चुनाव लड़े है।