नवलजी,बलिया (उत्तरप्रदेश)
दिनांक: 27 मार्च 2022:
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बलिया श्री राज करन नय्यर द्वारा अपराध व अपराधियो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विजय त्रिपाठी के निर्देशन में व श्रीमान क्षेत्राधिकारी बैरिया महोदय के सफल पर्यवेक्षण में दिनांक 26.03.2022 को थानाध्यक्ष श्री दिनेश पाठक की टीम के उ0नि0 वरुण कुमार व उनके हमराही कर्मचारीगण द्वारा उक्त अभियान के तहत रामपुर कोड़हरा ढाला पर मौजूद होकर चेकिंग कर रहे थे ।
उसी समय प्राप्त मुखबीरी सूचना पर वध हेतु ले जाये जा रहे 08 राशि गोवंशीय पशु के साथ 01 अन्तर्राज्यीय गो तस्कर 1. संतोष कुमार राय पुत्र स्व0 रामदास राय निवासी ग्राम गुण्डी थाना कृष्णागढ़ जनपद भोजपुर बिहार को रामपुर कोड़हरा ढाला के पास से गिरफ्तार किया गया ।
पकड़े गये अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि साहब हमारे द्वारा उक्त पिकअप में लादकर गोवंशो को वध हेतु बिहार प्रान्त में परिवहन किया जाता है । जिससे हमको अधिक पैसे प्राप्त होते है । उक्त के सम्बन्ध के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 52/2022 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम बनाम 1. संतोष कुमार राय पुत्र स्व0 रामदास राय निवासी ग्राम गुण्डी थाना कृष्णागढ़ जनपद भोजपुर बिहार 2. लीला मुनि पुत्र अज्ञात पता अज्ञात पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय रवाना किया गया ।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ahmedabad #baliya #uttarpradesh