उपेन्द्रकुमार, विंढमगंज, सोनभद्र
दिनांक:१९ फ़रवरी २०२२:
विंढमगंज सोनभद्र स्थानीय थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सलैयाडीह ग्राम पंचायत में आज सुबह झारखंड की ओर से कोन थाना क्षेत्र के अंतर्गत कचनारवा जा रही एक बोलेरो ड्राइवर की लापरवाही के कारण सड़क के किनारे बनी नाली के ऊपर चढ़ाते हुए पास खड़ी पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शि अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर शाहरुखखान ने कहा की संयोग अच्छा था कि पिकअप पर प्याज लाद रहे पल्लेदार प्याज की बोरी उठाने के लिए गोदाम में गए हुए थे। अन्यथा किसी बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता वर्तमान समय में चार चक्के की छोटी गाड़ियां बरात उठाने व छोड़ने के बाद तेज रफ्तार से वाहन चला रहे जिस पर स्थानीय प्रशासन के द्वारा अंकुश लगाना ही नीहायत जरूरी है।
मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक सूर्यभान ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर ड्राइवर व बोलेरो को पकड़ लिया गया है। तथा दुर्घटना कैसे हुई इसकी पूछताछ ड्राइवर से की जा रही है।