उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
दिनांक: ०१ फ़रवरी २०२२:
दुद्धी विकास खण्ड के ग्राम डूमरडीहा में बीती रात्रि एक किसान के खलिहान में बंधे जर्सी बैल की धारदार हथियार से गर्दन रेत कर हत्या कर दिया गया था। आज अलसुबह 6 बजे पशु स्वामी सुबह उठकर बैल को खोलने के लिए गए तो देखा कि खून से लथपथ औधे मुंह बैल गिरा पड़ा हुआ था। और काफी खून निकल हुआ था।
जिसे देखकर पशु स्वामी उमाशंकर मौर्य पुत्र शीतल निवासी ग्राम डूमरडीहा देखकर आवक रह गया। और चीखने चिलाने लगा जिसे सुनकर आसपास के लोगों दौड़े । स्थानीय लोगों की मदद से ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को सूचना दी गई वहीं पशुओं की हत्या सुनते ही भीड़ उमड़ गई। पशु स्वामी ने डायल 112 को बैल की हत्या की सूचना दिया।