उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी (उत्तरप्रदेश)
दिनांक: १२ फ़रवरी २०२२:
दुद्धी नगर के कलकल्ली बहरा में गरीब जरूरत मन्दो में प्रेरणा फाउन्डेशन के अध्यक्ष और सचिव द्वारा जरूरतमन्दो में खाने पिने की सामग्री साथ कम्बल वितरण किया गया। जैसे कम्बल, साल, सहित खाने की सामान में बिस्किट, दूध बच्चों बच्चों में वितरण किया गया।
प्रेरणा फाउंडेशन के अध्यक्ष फिरोज उर्फ बनारसी शाह और सचिव अभिषेक जयसवाल अपने हाथों से जरूरतमन्दो में वितरण किया। वही प्रेरणा फाउंडेशन के अध्यक्ष बनारसी शाह बोले कि आगे भी मेरा समिति जरूरत मन्दो के लिए खरे उतरेगा। इस मौके पर दर्जनों लोग उपस्थित रहे।