उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी (उत्तरप्रदेश)
दिनांक: १२ फ़रवरी २०२२:
दुद्धीमें भारतीय समाज कल्याण एवं ग्रामीण विकास संस्थान द्वारा जनरल ड्यूटी अस्सिटेन्ट के प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। इसी क्रम में संस्थान के संरक्षक डा.अनिलाकुमारी वर्चुअली जुड़कर सभी बच्चो को आर्शीवचन दिया, साथ ही संस्थान की उपलब्धिय अपनी उपलब्धियों के लिए धीरे धीरे प्रगति की ओर बढ़ रहा है। उस उपलब्धि की क्रम में विशाल जायसवाल परियोजना निर्देशक द्वारा संस्थान की उपलब्धियां बताई गयी।
संस्थान ने दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल् योजना के अन्तर्गत 105 प्रशिक्षार्थीयों को जी.डी.ए. की प्रशिक्षण करायी गयी है। और उस क्रम में 30 लोगो को सेवा योजन प्राप्त कराया गया संस्थान प्रमुख द्वारा चलाये गये अन्य प्रोजेक्ट प्रधानमन्त्री कौशल्य विकास योजना के अन्तर्गत 340 प्रशिक्षार्थीयों की क्लासरूम प्रशिक्षण पूर्ण कर ट्रेनिंग कराया जा रहा है। इसी क्रम में संस्थान के लिए यह अति हर्ष का विषय है कि तृतीय बैंच के प्रशिक्षार्थीयों का Selection sudexo India Pvt. Ltd. के अर्न्तर्गत महावीर हॉस्पिटल सुरत में हुआ है। संस्थान उनकी उज्जवल भविष्य की कामना करता है। संस्थान द्वारा आज प्रशिक्षण प्रमाण पत्न एवं सेवा योजन वितरण समारोह में उपस्थित सूरज मौर्या (प्रोजेक्ट मैनेजर), बन्दना सिंह (जी.डी.ए. ट्रेमर) सुमन (पी.एम. के. वी. वाई ट्रेनर) ज्योति एवं गणवान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।