उपेन्द्रकुमार, दुद्धी, सोनभद्र
दिनांक:२४ फ़रवरी २०२२:
दुद्धी/सोनभद्रमें विधान सभा 403 दुद्धी में चल रहे चुनाव को लेकर प्रत्याशी अपने अपने प्रचार प्रसार में जोरो सोरो से लगे हुए है। उसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी के कार्यालय का उदघाटन ग्राम बभनी में विधायक व उम्मीदवार हरिराम चेरो ने किया।

इस मौके पर जोन इंचार्ज बी सागर, राम विचार गौतम सेक्टर प्रभारी मिर्ज़ापुर मडंल , अनिल मौर्या विधान सभा अध्यक्ष, अरविंद दुबे, अजित पांडेय, दीनदयाल ग्राम प्रधान चौना के साथ बभनी मण्डल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सहित सैकड़ों लोग मौके पर मौजूद रहे।बसपा के कार्यालय खुलते ही बसपा के समर्थकों में एक उत्साह खुशी नजर आयी।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ahmedabad #duddhi #sonbhadra #uttarpradesh
