उपेन्द्रकुमार, दुद्धी, सोनभद्र
दिनांक:२४ फ़रवरी २०२२:
दुद्धीमें नाम वापसी और चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद प्रदेश के अंतिम दुद्धी विधानसभा क्षेत्र में चुनावी प्रचार का रफ्तार धीरे-धीरे जोर पकड़ने लगा है। इसी क्रम में बसपा चुनाव चिन्ह हाथी के प्रत्याशी हरिराम चेरो ने ग्राम नौडीहा, पूर्वी देवहार, फरीपान, कोंगा, बैना, मचबंधवा, रनदह, जोबेदह, छिपिया, में जनसंपर्क किया। क्या अपना क्या पराया सभी से सद्भाव व प्रेम पूर्वक मिलकर हरिराम चेरो ने बसपा को जिताने की अपील की।
हरि राम चेरो के साथ देखते ही देखते उनके साथ कई लोग जुड़ते चले गए व अपार जनसमर्थन दिया
इस मौके पर राम विचार गौतम, अनिल कुमार मौर्या, मीरा सिंह, फौजदार , अन्य समर्थक सहित भारी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।