उपेन्द्रकुमार, दुद्धी, सोनभद्र
दिनांक:२४ फ़रवरी २०२२:
दुद्धी सोनभद्र भारतीय बुनकर खादी ग्राम उद्योग समिति इंडियन क्राफ्ट सेल का आज उद्घाटन वरिष्ठ पत्रकार प्रमोदकुमार द्वारा फीता काटकर किया गया।
प्रदर्शनी मेले में कपड़ा, सौंदर्य प्रसाधन, खिलौने, जंपिंग, ट्रेन, मिट्ठू माउस, आचार सेल, खिलौने आदि का मेला प्रदर्शनी स्टॉल लगाया गया हैl इस मौके पर स्वतंत्र पत्रकार समिति अध्यक्ष जितेंद्रकुमार चंद्रवंशी वरिष्ठ पत्रकार संरक्षक उपेंद्रकुमार तिवारी, इब्राहिम खान, सेराजखान,राफेखान, राकेश गुप्ता, जितेंद्रकुमार अग्रहरी,मदन तिवारी सहित मेले के प्रबंधक आकिब अली, सुरेन्द्र वर्मा, आशिफ सुमित तिवारी, उदयसिंह, विनोद, वीरेंद्र लोधी, आफताब, अरविंद, उदय राज सहित दर्जनों मेले के स्टाफ मौके पर मौजूद रहे।