झारखंड से यूपी पहुचे सभी नेताओं का हुआ भब्य स्वागत
दुद्धी विधान सभा से प्रत्याशी विजय सिंह गोड़ के लिये घर घर जाकर मांगे वोट,
उपेन्द्रकुमार, दुद्धी, विंढमगंज, सोनभद्र
दिनांक: २६ फ़रवरी २०२२:
विधानसभा 403 दुद्धी से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी विजय सिंह गोड़ के समर्थन में पहुँचे झारखंड प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव व महासचिव रईस अंसारी का कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत । झारखंड अध्यक्ष ने विजय सिंह गोड़ के लिये घर घर जाकर वोट मांगने का काम किया। महुली में टोपी व गमछा देकर स्वागत करने के बाद बघमंधवा,जाताजुआ,बोम,पकरी,धोरपा, केवाल, घिवहीँ,जोरुखाड़, सहित दर्जनों गांवों में किया जनसंपर्क।
श्री अध्यक्ष ने कहा कि आप सभी लोग मा0 अखिलेश यादव के सरकार बनाइये, और विकास की धारा बहाइये।और सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के तर्ज पर मिल कर काम करीये। इस मौके पर प्रधान संघ अध्यक्ष दिनेश कुमार यादव, जगदीश प्रसाद यादव, सूर्यमणि यादव,सकरार अहमद,पूर्व प्रधान महेंद्र यादव,नकछेदी यादव,अवधेश यादव,रामनारायण शर्मा,हरिशंकर यादव,अविनाथ यादव,सोमारू सिंह गोड़, मौजूद रहे वही ग्राम प्रधान फुलवार दिनेश कुमार यादव के नेतृत्व में सैकड़ो युवा कार्यकर्ताओं ने यूनिफॉर्म में बाइक पर सवार होकर किया अगुवाई व लगाये नारा।