उपेन्द्रकुमार, दुद्धी, सोनभद्र
दिनांक:१९ फ़रवरी २०२२:
सोनभद्र बहुजन समाज पार्टी दुद्धी विधानसभा की चुनाव संचालन समिति की बैठक तुलसी निकेतन धर्मशाला में संपन्न हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में मिर्जापुर मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी बी सागर, एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सेक्टर प्रभारी मिर्जापुर मंडल रामविचार गौतम , संतोषकुमार शर्मा मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी दुद्धी विधायक हरिराम चेरो ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान करते हुए प्रत्याशी द्वारा सभी को नीला पट्टा व गमछा प्रदान किया गया। और सभी कार्यकर्ताओं ने एकता का संदेश देते हुए बहुजन समाज पार्टी का सरकार बनाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में प्रत्याशी द्वारा बताया गया कि हम सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान करते हुए बहुजन समाज पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ताओं का आदर सम्मान करुंगा। और पांच बार बहुजन समाज पार्टी का सरकार बनाने के लिए चारों विधानसभा सीटों पर विजय पताका फहराउंगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधानसभा अध्यक्ष अनिल मौर्य, पूर्व प्रत्याशी देव साय उरेती, दयानंद साहनी, राजू गुप्ता, राधेश्याम मराई, त्रिभुवन खरवार, बाबूराम प्रजापति, शिवप्रसाद खरवार, संदीप भारती, संजय गुप्ता, अशोक सागर, अमन मौर्य, दिघुल प्रधान जगत नारायण, बीडर प्रधान सुरेशचंद एवं सभी सेक्टर अध्यक्ष पूरे विधानसभा के बूथ अध्यक्ष, सभी जॉन इंचार्ज, एवं हजारों माताएं बहने भाइयों एवं सैकड़ों कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल हुये। और सभी उपेंद्र तिवारी ने बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व विधानसभा कोषाध्यक्ष सत्यनारायण एडवोकेट ने किया जिन्होंने विधान सभा क्षेत्र के दूर दूर से आये बूथ ,सेक्टर प्रभारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। अंत में सभी लोगों नव सहभोज किया और अपनी अपनी मिले दायित्वो को लेकर घरों को वापस हुए।