उपेन्द्रकुमार, दुद्धी, सोनभद्र
दिनांक:२५ फ़रवरी २०२२:
दुद्धी(सोनभद्र )स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के कादल में स्थित अनुभव विद्यालय कादल में सांस्कृतिक प्रोग्राम करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि प्रसाद कुंवर हॉस्पिटल के शिशु बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हर्षवर्धन,ग्राम कादल प्रधान शसंजय कुमार,तथा विवेकानंद सेवा आश्रम के संरक्षक सहित अन्य अतिथियों ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर हौसला बढ़ाया। बता दें कि विद्यालय के बच्चों ने गणतंत्र दिवस/ वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में संगीत में बेहतर कार्यक्रम प्रस्तुत किए थे। जिन्हें आज पुरस्कृत किया गया।
विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों को अंग वस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.हर्षवर्धन ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इसी तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों में सांस्कृतिक गीत संगीत का विकास होता है। जो एक दिन प्रसिद्ध कलाकार बनकर संगीत के क्षेत्र में नाम रौशन करते हैं। उन्होंने विद्यालय परिवार को दो आर ओ प्लांट लगवाने की घोषणा की है।
इस अवसर पर विद्यालय के विपुल कुमार मौर्य,आशीष कुमार,चंदेश कुमार, विनाय कुमार, अनूप कुमार, सूर्यकांत मौर्य,दीपक कुमार, कुमारी आरती कुशवाहा, कुमारी हेमा कुमारी, सीता कुमारी, कुमारी रंजू सहित अन्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक रामप्रवेश कुशवाहा तथा संचालन नित्यानंद मिश्रा ने किया।