उपेन्द्रकुमार तिवारी, दुद्धी, सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)
दिनांक: 04 फ़रवरी 2022:
8000 वेतन पर नगर पंचायत द्वारा नियुक्ति का जमीन दाताओं को दिया गया था भरोसा ।
दुद्धी सोनभद्र नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 2 रामनगर उत्तरी मोहाल जो दलित बाहुल्य है। नगर पंचायत द्वारा शुद्ध जल मुहैया कराए जाने को लेकर दलितों की भूमि बिना कोई मुआवजा दिए अधिग्रहण की गई और ₹8000 पर नियुक्ति का सब्जबाग दिखाते हुए नगर पंचायत दुद्धी द्वारा पानी की टंकी और आरो प्लांट स्थापित कई लाख रुपए की लागत से कर दिया गया। परंतु नगर पंचायत का कार्यकाल समाप्त होने को है ना जमीन दाताओं को कोई मुआवजा दिया गया और न हीं रहवासियों को शुद्ध जल की मुकम्मल व्यवस्था की गई।
सरकारी धन का आहरण कर कई लाख रुपए उक्त निर्माण कार्य में खर्च कर दिए गए, परंतु आज भी दलित बाहुल्य शोषित वंचित लोगों को प्रदूषित क्लोराइड और आरसैनिक, मरकरी ,लेडी युक्त प्रदूषित पानी पीने को मजबूर है। दिनांक 11 अप्रैल 2020 को आरो प्लांट की स्थापना कर स्वर्णिम अक्षरों में सिलापट्ट लगा दिया गया था। परंतु अब तक उस प्लांट का नहीं मिल रहा कोई लाभ।
वार्ड 2 निवासी कल्लू राम की लाखों की भूमि पर आरो प्लांट व हँसुराम की भूमि पर पानी टंकी का निर्माण किया गया। अब वार्ड वासी ” न सनम के हुए न सदर के हुए ना इधर के हुए ना उधर के हुए ” की स्थिति बनी हुई है। और अपने को ठगा हुआ महसूस जनता कर रही है। नगर वाशी अर्जुन, मुन्ना, सोनू, दिलीप कुमार ने मीडिया को दिए बयान में आरोप लगाया कि नगर पंचायत द्वारा किया गया वादा जमीन दाता को ₹8000 दिया जाएगा वेतन महज एक सपना बनकर रह गया है। राजनीतिक पंडित की माने तो ” राजनीति की मंडी बड़ी नशीली है इस मंडी में सबने मदिरा पी हैं”। सिलापट्ट लगाकर विकास की गाथा गाई जा रही है, परंतु जमीनी हकीकत मुहH चिढ़ाये पड़ी है।
#bharatmirror #bharatmirror21 #news #ahmedabad #budhhi #buddhisonbhadranagarpanchayat #uttarpradesh