नवलजी,बलिया (उत्तरप्रदेश)
दिनांक: २१ फ़रवरी २०२२:
- इस दिवस का उद्देश्य है लक्ष्य दंपति को परिवार कल्याण कार्यक्रम के प्रति जागरूक करना एवं सुविधाएं उपलब्ध कराना।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.नीरज कुमार पाण्डेय ने बताया कि प्रत्येक माह की 21 तारीख को खुशहाल परिवार दिवस मनाया जाता है। सोमवार को भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जनपद के प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्रों पर ख़ुशहाल परिवार दिवस मनाया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इस दिवस को मनाने का उद्देश्य यह है कि बढ़ती हुई जनसंख्या को नियंत्रित करना तथा लक्ष्य दंपति को परिवार कल्याण कार्यक्रम के प्रति जागरूक करने एवं उनकी पसंद के अनुसार परिवार कल्याण की सुविधाएं प्रदान करना।
डॉ पाण्डेय ने बताया कि इस दौरान इच्छुक महिलाओं को अंतरा का इंजेक्शन लगाया गया। साप्ताहिक गर्भ निरोधक गोली छाया, कंडोम, ई-पिल्स, माला-एन की गोली वितरित किया गया और कॉपर-टी, व पीपीआईयूसीडी लगवाने के साथ नसबंदी से होने वाले लाभ की जानकारी भी प्रदान की गयी तथा इसमें से कोई भी साधन अपनाने के लिए महिलाओं को प्रेरित किया गया।
उन्होंने बताया कि आशाओं को प्रेरित किया गया है कि लक्ष्य दंपति को परिवार कल्याण की सेवाएं लेने के लिए जागरूक करें तथा इच्छुक लाभार्थियों को स्वास्थ्य केंद्र तक लाकर उन्हें परिवार कल्याण की सेवाएं प्रदान कराएं साथ ही कोरोना संक्रमण के चलते सही तरीके से मास्क लगाने, भीड़-भाड़ से बचने व हाथों को बार-बार सेनेटाइज करने के लिए भी प्रेरित करें।
क्या कहा लाभार्थियों ने:-
इस दिवस पर लाभ लेने वाली बादिलपुर निवासी नीतू ने बताया कि परिवार कल्याण के लिए खाने की सप्ताहिक गोली छाया कारगर है इसके सेवन से किसी प्रकार की समस्या नहीं आती है तथा यह परिवार को सीमित करने में मददगार है।
टकरसन निवासी उषा ने बताया कि गर्भ निरोधक गोली का सेवन आसान है। इससे परिवार को सीमित करने में मदद मिलेगी। मैं इसका उपयोग कर रही हूँ।