नवलजी,बलिया (उत्तरप्रदेश)
दिनांक: १७ फ़रवरी २०२२:
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया श्री राजकरन नय्यर के निर्देशन में व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक बलिया श्री विजय त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी बांसडीह श्रीमती प्रीती त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में अवैध शराब के बिक्री एंव परिवहन की रोक थाम हेतु चलाये जा रहे अभियान में दिनांक.16.02.2022 की रात्रि में प्रभारी निरीक्षक बांसडीह रोड, बांसडीह रोड बाजार तिराहे पर मौजूद थे।
SOG प्रभारी उ.नि. अजय यादव मय टीम के तथा उ.नि.जयशंकरप्रसाद चौकी प्रभारी पुरास भी आ गये सभी लोग आपस में बात चीत कर रहे थे। कि जरिये मुखबीर खास सूचना मिली कि एक चार पहिया वाहन में अवैध शराब लादकर कुछ लोग गाजीपुर से बिहार जाने के लिए इसी रास्ते से आने वाले है। चेकिंग की जाय तो पकड़े जायेगे। मुखबीर खास की सूचना पर सभी पुलिस वाले गाड़ी आड़ में खड़ी कर वाहन का इंतजार करने लगे तभी बांसडीह रोड तिराहा की तरफ से एक चार पहिया वाहन आती दिखायी पड़ी रेलवे क्रासिंग पार करते ही टार्च की रोशनी में रुकने का इसारा करने पर गाड़ी खड़ी कर चालक व अन्य दो व्यक्ति गाड़ी से उतर कर भागने लगे। तभी दौड़ाकर चालक अभियुक्त नूर मोहम्मद पुत्र मोहम्मद असरफ सा.वलीगंज थाना टाउन जिला आरा भोजपुर ,बिहार को फर्जी नम्बर प्लेट UP42K 5714 लगा हुआ एक चार पहिया वाहन Chevrolet AVEO –V-VA तथा वाहन की डिग्गी से एक अदद गाड़ी का वास्तविक नम्बर प्लेट JH01X 8798 सहित बिहार प्रान्त ले जाते समय उत्तर प्रदेश की लाइसेन्सी शराब की दुकानो पर बिक्रय की जाने वाली रामपुर डिस्ट्रीलरी की निर्मित शराब फ्रूटी 8PM पांच प्लास्टिक की बोरियों में कुल 680 अदद फ्रूटी पैक प्रत्येक की मात्रा 180ml व प्रत्येक की कीमत रु0 110/- शराब (कुल 122.4 ली0 शराब, कीमत करीब 74800/-रुपये व एक अदद चार पहिया वाहन की कीमत करीब 5 लाख रुपये ) के साथ समय करीब 10.10 बजे रात्रि बांसडीह रोड बाजार रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इस धन्धे में लिप्त भागे हुए प्रकाश में आये अन्य अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी का अभियान /प्रयास जारी है।