नवलजी,बलिया (उत्तरप्रदेश)
दिनांक: १७ फ़रवरी २०२२:
बलिया औषधि निरीक्षक श्रीधेश्वर शुक्ल ने गुरुवार को अखार, सहतवार, हल्दी आदि स्थानों पर चल रहे मेडिकल की दुकानों का निरीक्षण किया। दवाओं के नमूने लिये और कमी पाए जाने पर कड़ी चेतावनी दी। सहतवार में एक मेडिकल स्टोर के दुकान का निरीक्षण के दौरान आस-आप की मेडिकल की दुकानें बन्द हो गयी। इसपर डीआई ने कहा यदि किसी प्रकार की कोई कमी दुकानों पर हो तो उसे शीघ्र सुधार ले।
श्री शुक्ल ने हल्दी में सागर मेडिकल स्टोर पर निरीक्षण के दौरान दवाओं के दो नमूने लिये। अखार ढाले पर देवाशीष मेडिकल स्टोर व सहतवार में सागर मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय दुकान पर फ्रिज नही। मिलने पर नाराजगी व्यक्त की और शीघ्र की दुकान पर फ्रिज रखने के निर्देश दिये। सहतवार में निरीक्षण के समय आसपास के मेडिकल की दुकानें बन्द हो गयी। उन्होंने कहा कि कोई भी टीबी की दवाएं खरीदता है तो उसकी पूरी जानकारी अवश्य रखें और समय-समय पर इसकी जानकारी विभाग को दे। निरीक्षण के समय वरिष्ठ लिपिक रविशंकर पाण्डेय भी थे।