नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
दिनांक- 05-02-2022
सदर कोतवाली क्षेत्र बिचला घाट चौकी अंतर्गत शादी कार्यक्रम में गए एक युवक की चाकू मार कर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। मृतक युवक के परिजनों की माने तो बीती देर रात कृष्णा नगर स्थित एक मैरेज हाल पर शादी का कार्यक्रम था जहां किसी बात को लेकर उपजे विवाद में जम कर मार-पीट करने और चाकूबाजी करने का आरोप लगया जिसमे शादी में गए राजेश पासवान की हत्या कर दी गयी। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हालांकि मौके पर पहुंचे सीओ सदर और एएसपी भी पहुंचे जहां घटना की जानकारी लेने के साथ ही परिजनों से पूछ-ताछ की। सीओ और एएसपी घटना स्थल और मैरेज हाल पर भी पहुंचे जहां से जानकारी लेने के साथ ही मैरेज हाल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकालने के लिए डीवीआर साथ लेगये। वही एएसपी ने बताया कि बिचलाघाट पुलिस चौकी अतर्गत एक घटना में एक युवक को चाकू लगी थी जिसकी मृत्यु हो गयी है इस मामले में साक्ष्य संकलन कर कार्रवाई करने की बात कही।