नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
दिनांक: ०३ फ़रवरी २०२२:
बलिया समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के श्री रामगोविंद चौधरी आगामी सोमवार यानी सात फरवरी को पूर्वाह्न 11 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगे। 362 बांसडीह विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, जनवादी पार्टी, अपना दल कमेरावादी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल और जस्टिस पार्टी आदि गठबंधन में सम्मलित अन्य पार्टियों के संयुक्त प्रत्याशी के रूप में श्री रामगोविंद चौधरी हर बार की तरह इस बार भी बलिया नगर के जगदीशपुर पानी टंकी स्थित अपने आवास से चलकर जिलाधिकारी कार्यालय बलिया पर पहुंचेंगे।
उक्त जानकारी देते हुए समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता सुशील पाण्डेय कान्हजी ने बताया कि नामांकन कार्यक्रम पूर्ण रूप से चुनाव आयोग के निर्देशानुसार एवं कोविड गाइडलाइंस के अंतर्गत होगा। जिसमें विधानसभा क्षेत्र बांसडीह के प्रमुख नेतागण और कार्यकर्तागण भाग लेंगे।