नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
दिनांक: ०४ फ़रवरी २०२२:
बलिया पूर्व विधायक और समाजवादी पार्टी द्वारा फेफना विधानसभा क्षेत्र से घोषित उम्मीदवार संग्राम सिंह यादव आगामी 7 फरवरी सोमवार को नामांकन दाखिल करेंगें।
उक्त जानकारी देते हुए सपा जिला प्रवक्ता सुशील पाण्डेय”कान्हजी”ने बताया कि सपा,सुभासपा,गोंडवाना गणतंत्रपर्टी,जनवादी पार्टी ,अपना दल कमेरावादी,राष्ट्रीय लोकदल आदि गठवन्धन में सम्मलित पार्टियों के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करने हेतु संग्राम सिंह यादव अपने निज आवास से दर्शन पूजन करते हुए जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय बलिया पहुचेंगे। इस दौरान कोविड के निर्देशों एवं चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन किया जाएगा। सपा सुभासपा एव सभी सहयोगी दलों के प्रमुख पदाधिकारी के साथ ही वरिष्ठ नेतागण भी नामांकन के दौरान उपस्तित रहेंगें।