नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
दिनांक:०२ फ़रवरी २०२२:
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया महोदय श्री राजकरन नय्यर के निर्देशन में अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सहतवार पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 02.02.2022 को प्रभारी निरीक्षक सहतवार श्री पंकजकुमार सिंह मय हमराह फोर्स द्वारा मुखबीर की सूचना पर एक बोलोरो पर अवैध अंग्रेजी शराब लादकर तस्करी हेतु ले जा रहे को सुरहिया मोड़ पुलिया के पास से समय करीब सुबह 12.56 बजे एक बोलोरो गाड़ी से कुल 47 पेटी 8PM फ्रुटी 180ML, 2256 पीस में कुल 406 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुयी।
उक्त के सम्बन्ध में थाना सहतवार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।