रिपोर्ट – नवलजी, बलिया (उत्तरप्रदेश)
दिनांक:- 08- 02- 2022
बलिया बैरिया विधानसभा से भाजपा विधायक सुरेन्द्रसिंह के टिकट कटने के बाद चुनाव लड़ने का एलान किया है।वही सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि टिकट कटने के बाद सपा के लोंगों ने कहा कि अखिलेश यादव के पास चलकर टिकट माँगाना पड़ेगा। मै उस धरती का रहने वाला हूँ।जहां याचना नही करते। ज़रूरत पड़ी तो अपनी जनता का पैर छू लूंगा पर किसी गद्दार का पैर नही पकडूँगा।
कहा कि मोदी का गुजरात है, योगी का गोरखपुर है। मेरी इच्छा है, कि द्वाबा सुरेन्द्रसिंह का है। मैं मोदी और योगी का पैर छू कर टिकट मांगने वाला सुरेन्द्र नही है। वही भाजपा शीर्ष को चुनौती देते हए कहा कि ए दिल्ली वालों , चश्मा बदलकर या उतारकर देख लो ,द्वाबा की धरती सुरेन्द्र की रोटी और धोती को पसंद करती है राजनीति के वेश्याओं को नही।